नवीन मोदी, GUNA. गुना के मृगवास थाना क्षेत्रान्तर्गत 2 लोगों ने आधा सैकड़ा लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। धोखाधडी के इस मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल और अन्य राज्यों की क्राइम ब्रांच ने इन लोगों के खाते होल्ड किये हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
यह है मामला
फरियादी सागर सिंह पुत्र वंशीलाल गुर्जर उम्र 46 साल निवासी झिरी ने बताया कि आज से करीबन दो महीने पहले की बात हैए नाथूपुरा के ललित मीनाए सोनू मीना हमारे गाँव झिरी आए मुझसे बोले कि तुम छः हजार रूपये मुझे दे दो और मै तुम्हारा एक्सेस बैंक मे खाता खुलवा दूंगा जिससे तुमको तीन लाख रुपए लोन मिल जाएगा। लोन मिलने के बाद तुम मुझको छः हजार रूपये और दे देना। फिर मै ललित मीना, सोनू मीना के साथ एक्सिस बैंक राघौगढ़ चला गया और ललित, सोनू मीना ने मेरा एक्सिस बैंक मे खाता खुलवा दिया और ललित ने मुझे एक ओर मोबाइल नंबर दिया और मुझसे बोला कि अपने खाते मे इस नंबर को ही जुड़वाना ललित के कहने से मैंने यह नंबर खाता खुलवाते समय जुड़वा दिया था।
आज तक मुझे लोन नहीं मिला है
ललित ने बैंक में मुझे खाता खुलवाने के कोई कागजात नहीं दिये और बोला कि जिस दिन तुम्हारा लोन पास हो जाएगा उस दिन तुमको खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड, चैकबुक दे देंगे। मैने कई बार ललित से कहा कि मुझको अभी तक लोन क्यों नहीं मिला और आज तक मुझे लोन नहीं मिला। मैंने पता किया तो पता चला कि ललित और सोनू ने मेरे भाई भूरालाल पुत्र वंशीलाल गुर्जर का भी एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया है जिसकी चैक बुक ललित और सोनू ने मेरे भाई को दे दी है। मेरे भाई का खाता खुलवाते समय भी ललित और सोनू मीना ने मेरे भाई का नंबर उस खाता में नहीं जुड़वाया था। बाद में मेरे भाई ने बैंक जाकर अपने खाता में अपना नंबर जुड़वाया उसने बैंक में जाकर पता किया तो उसे बताया कि उसके बैंक में से 6 हजार रुपए निकले हैं और नंबर जुड़वाने के बाद उसके मोबाइल पर पैसे निकलने और डलने के मैसेज भी आए हैं।
यह खबर भी पढ़ें
50 लोगों के अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए हैं
बैंक वालों ने मेरे भाई को बताया कि उसके खाते को सीबीआई द्वारा होल्ड कर दिया है, तो उसमें से अब पैसे नहीं निकल पायेंगे। मैंने और मेरे भाई ने पता किया तो पता चला कि इसी तरह आधा सैकड़ा लोगों को भी लोन का झांसा देकर सोनू और ललित मीना ने अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए हैं। और उनके नंबर उनके खाते में नहीं जुड़वाए हैं। फिर हम सब लोगों को पता चला कि हमारे साथ ललित और सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ीपूर्वक हम सभी के खाते में जमा छह-छह हजार रुपए निकाल लिये हैं। कई बार हमारे खातों में पैसे डाले व निकाले जा रहे हैं। हमें संदेह है कि हमारे खातों का उपयोग ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड के पैसे डलवाने व निकलवाने के लिये किया जा रहा है।
मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है
शिकायत पर मृगवास थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 420 ए 34 के तहत सोनू मीना, ललित मीना, निवासी नाथूकापुरा थाना मृगवास पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।